चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचे के साथ एक गिरफ्तार

in #ballia2 years ago

IMG-20221123-WA0094.jpgबलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में व क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में हल्दी पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह एक व्यक्ति को अवैध तमंचा,315 बोर दो जिन्दा कारतूस,17500 रुपयें नगद व चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की सुबह उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी अपने हमराही के साथ क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त विकास कुमार पासवान पुत्र शिव विहारी प्रसाद निवासी लालू का डेरा,थाना शाहपुर,जनपद भोजपुर, बिहार को हल्दी चौराहा से 08.30 बजे सुबह सुपर स्पेलेण्डर UP60AM9804 के साथ पकड़ लिया।तलासी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा,315 बोर की दो जिन्दा कारतूस,17500 रुपयें नगद व एक मोबाइल मिला।पुलिस ने अभियुक्त के साथ बरामद मोटरसाइकिल की जांच की तो पता चला कि मोटर साइकिल जिस पर फर्जी नं० UP60AM9804 की नम्बर प्लेट लगी है। मोटर साइकिल के चेचिस नम्बर से ज्ञात करने पर मोटर साइकिल का सही नम्बर BR44L/4355 है। जिसके वाहन स्वामिनी का पता किया गया तो वाहन स्वामिनी राजकेशरी देवी पत्नी फागू राम निवासी खैरापट्टी थाना सेमरी जिला बक्सर का पाया गया। जिसका पता लगाया गया तो उपरोक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में वाहन स्वामिनी के लड़के इन्द्रजीत कुमार द्वारा दिनांक 12.10.2019 को थाना ब्रम्हपुर में मु०अ०सं० 446/2019 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वाहन स्वामिनी अपने लड़के इन्द्रजीत कुमार के साथ थाना आकर उपरोक्त मोटर साइकिल की पहचान की है। जिसने पहचान कर बताया कि यह मेरी ही मोटर साइकिल है। जो वर्ष 2019 में चोरी हो गयी थी। जिसकी रिपोर्ट मैने थाना ब्रम्हपुर में दर्ज कराया था। जिसके सम्बन्ध में एक अदद रिपोर्ट थाना ब्रम्हपुर जिला बक्सर बिहार को भेजी जायेगी । पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मु०अ०सं० 201/22 धारा 41,411,420,467,468,471 भादवि व मु०अ०सं० 202/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवमुर्ति तिवारी के साथ उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,का० राकेश पाल,का०अमन सिंह रहे।