सपा नेता की घर से डेढ़ साल पहले चोरी गई बुलेट से चलता था सिपाही

in #ballia2 years ago

रिपोर्ट -अनमोल आनन्द

IMG-20220817-WA0005-576x642.jpgबलिया। नगरा थाना के पालचंद्रहा निवासी सपा नेता की बुलेट बाईक 21 जनवरी वर्ष 2021 को चोरी हूई तो तरह तरह की चर्चाएं हूई।काफी जद्दोजहद के बाद नगरा पुलिस ने 27 जनवरी 2021 को बुलेट चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शूरू कर फाईनल रिपोर्ट लगाकर फाईल बंद कर दिया।पिड़ीत सपा नेता ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगा उम्मीद छोड़ दी थी।पर अचानक चोरी गयी बुलेट बाईक पर नरहीं थाने के थानाध्यक्ष मदन पटेल की फोटो 14 अगस्त को तिरंगा रैली मे दिख गयी जिसकी फोटो सोशल साईट्स पर चल पड़ी।चर्चा हूई कि नगरा थाना क्षेत्र से चोरी गयी बुलेट पर नरही थानाध्यक्ष भ्रमण कर रहे हैं।ने बखेड़ा खड़ा कर दिया व नाटकीय ढँग से बुलेट नगरा थाना परिसर मे खड़ी दिख रही है।चर्चाओं का दौर शूरू है तो पुलिस सकते मे है।
नगरा थाना के पालचंद्रहा निवासी ओमप्रकाश यादव की बुलेट यूपी 60 ए एफ 7103 /21 जनवरी 2021 को चोरी हो गयी थी।नगरा थाने मे तात्कालीन थानाध्यक्ष विवेक पान्डेय ने जांचोपरांत 27 जनवरी को मुकदमा लिखा।जांच हूई फाईल बंद हो गयी।सपा नेता ने भी आस छोड़ रखी थी कि नरहीं थाना क्षेत्र मे तिरंगा जूलूस 14 अगस्त की सायं चार बजे निकला।सोशल साईट्स पर चोरी गयी बुलेट गाड़ी पर नरही थानाध्यक्ष मदन पटेल सवार दिखे।फोटो वायरल हूई तो गाड़ी की पहचान हो गयी।जैसे ही प्रसारित हंआ कि* नगरा थाना क्षेत्र की चोरी गयी बुलेट बाइक से नरही पुलिस घुम रही है। ने पुलिस की परेशानियां बढ़ा दी।आनन फानन मे सोलह अगस्त की रात मे बुलेट गाड़ी नगरा थाना परिसर मे आ गयी।जब जानकारी की गयी तो पता चला कि इस बुलेट से बहूत दिनो से नरही पुलिस घुमती रहती है।गाड़ी का नंबर प्लेट गायब है।पर बुलेट गाड़ी नगरा थाना परिसर मे है।चोरी गयी बुलेट गाड़ी से नरही पौलिस कैसे घुम रही है।पुलिस मौन साधे हूई है।तो पब्लिक मे तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
वहीं ओमप्रकाश यादव से जब संपर्क किया गया तो बताया कि मेरे पास गाड़ी का कागजात है।यह गाड़ी मेरी ही है पर पुलिस का लोगो लगाकर नंबर प्लेट हटा दिया गया है।सोशल साईट्स पर खबर वायरल होते ही बुलेट गाड़ी नगरा थाना परिसर मे खड़ी हो गयी है।

Sort:  

हम आपकी खबरों को लाइक करते है आप नही करते जी

Please like nd follow me