बिजली विभाग के जेई के उपर राइफल तानने के मामले में सराफा व्यवसाई पर मुकदमा दर्ज

in #ballia2 years ago

रिपोर्ट -अनमोल आनन्द

IMG-20220913-WA0091.jpgबलिया।नगरा स्थानीय नगर पंचायत में सोमवार की सायं में लाइन मैन पर रायफल तानना व जेई की पिटाई करने के मामले मे नगरा पुलिस ने जेई तारकेश्वर यादव की तहरीर पर गंभीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई शूरू कर दी है।मुकदमा दर्ज होने से व्यापारियों मे आक्रोश है।तो बिजली कर्मियो मे शाशन से न्याय की आस जगी है।वहीं स्वर्ण व्यवसायी अमरेन्द्र पर मुकदमा दर्ज होने से व्यापारियों मे आक्रोश व्याप्त है।
सोमवार की देर सायं बिल बकाये को लेकर जेई व अमरेन्द्र बाबू संग बकझक हूई बवाल इतना बढ़ गया कि कि व्यवसायी को रायफल तक निकालनी पड़ी।इधर रायफल तानने के बाद जेई की पिटाई व्यवसायी ने कर दिया।हाथ मे रायफल लिए व्यवसायी का बीडीओ वायरल होते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया।नगरा पुलिस ने गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी अमरेन्द्र की खोजबीन शूरू कर दी है।बिजली विभाग की कार्यवाई से हड़कंप मचा हूआ है।इधर असलहा तानने व लहराने को लेकर नगरा पुलिस असलहा को जब्त करने की कार्यवाई मे जुट गयी है।वहीं मुकदमा दर्ज होने से व्यापारी आक्रोशित हैं।नगरा बाजार मे जगह जगह मुकदमा दर्ज होने को लेकर बैठको का दौर शूरू हो गया है।व्यापारियों का कहना है कि हाथापाई दोनो तरफ से हूई है तो मुकदमा दोनो तरफ से होना चाहिए।
इस संबंध मे एसडीओ बीबी राय ने कहा कि शासनादेस है कि दस हजार से उपर के बकाएदारो का बकाया हर हाल मै जमा कराया जाये जिसमे सबका सहयोग होना चाहिए पर जेई को पीटना व बदसलूकी करना निंदनीय है।अमरेन्द्र बाबू ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जेई के खिलाफ लिखित शिकायत किया है।
नगरा थानाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ दूबे ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन की जा रही है।अहलहा जब्त कर उक्त रायफल के लाईसेंस निरस्तीकरण करने का पत्र जनपदीय अधिरारियों को भेज दिया गया है।
अराजकता करने की छूट किसी को नही दी जायेगी।
व्यापारी तहरीर देगा तो जांच कर कार्यवाई की जाएगी।