थाना उभांव व फेफना की संयुक्त पुलिस टीम ने 8 अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार

in #ballia2 years ago

रिपोर्ट -अनमोल आनन्द

image_editor_output_image799079908-1662730097338-768x432.jpgबलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा एस. एन. वैस के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना उभांव अविनाश कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक फेफना पारसनाथ सिंह मय पुलिस फोर्स द्वारा जनपद में हुई चोरी के दृष्टिगत गुरुवार की रात्रि में सन्दिग्ध व्यक्तियो/ वाहनो की चेकिगं मे अखोप चट्टी पर कर थे तथा क्षेत्र में हो रहे अपराध व अपराधियो के बारे में वार्ता कर रहे थे कि ऐसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति निर्माणाधीन राजकीय इन्टर कालेज अखोप बिल्डिंग के पीछे के तरफ मौजूद है जो कही डकैती करने की योजना बना रहे हैं ।इस सूचना थाना उभांव व फेफना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा निर्माणाधीन राजकीय इन्टर कालेज अखोप बिल्डिंग के पीछे से 05 व्यक्तियों को दबिश देकर हिरासत पुलिस में लिया गया तथा 02 व्यक्ति मौके से भागने में सफल हो गये। पकड़े गये अभियुक्तगणों के कब्जे से नियमानुसार तलाशी में चोरी करने के उपकरण सहित 03 अदद अवैध तमंचा मय 04 अदद जिंदा कारतूस व 02 अदद चाकू, तथा विभिन्न जगहों से किये गये चोरी के कुल 115000/- (एक लाख पन्द्रह हजार रूपये) बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बरामद रूपयों व छिपकर बैठने के प्रयोजन के बारे में बताया गया कि साहब हम लोगों का डकैती का एक संगठित गिरोह है। हम लोग सामूहिक रूप से मिलकर अलग-अलग जगहों पर डकैती व चोरी की घटनाएं करते हैं आज हम लोग यहां पर बैठकर अखोप में ज्वैलर्स की दुकान में डकैती करने की योजना बना रहे थे। हम लोगों के पास से जो रूपये बरामद हुए हैं हम लोगों ने उक्त रूपये पूर्व की चोरी में प्राप्त जेवर के बिक्री के रूपये हैं हम लोगों ने जनपद बलिया में तथा गाजीपुर व बिहार में अलग-अलग जगहों पर तमाम चोरियां की हैं। हम लोगों ने ग्राम उभांव में 30 अगस्त की रात में एक मकान की खिड़की तोड़कर मकान के अन्दर प्रवेश करके सोने चांदी के जेवर व सोने का बिस्कुट व नकद रूपये की चोरी की थी । तथा ग्राम बिड़हरा में दिनांक 31अगस्त की रात को गांव के किनारे बने एक मकान की खिड़की को तोड़कर सोने चांदी के जेवर व नकद रूपये की चोरी किये थे तथा करीब 4,5 माह पहले अप्रैल माह में ग्राम फरसाटार में,थाना नगरा के ग्राम गोठवा में व ग्राम देवढिया में व ग्राम आदर्श नगर सागर पाली फेफना स्थित मकान में,ग्राम कपूरी फेफना स्थित मकान में एवं माह जुलाई में ग्राम एकवारी स्थित मकान में घुसकर हम लोगों नें चोरी किया है । तथा यही भी बतायें कि हम लोग मिलकर चोरी करते हैं तथा चोरी में मिले जेवरात को सुनील व सुग्रीव को दे दिया जाता है वही सारे गहनों को ग्राहक सेट करके सोनार की दुकान पर बेंचने का काम करते हैं। बनारसी व चौधरी ने बताया कि उभांव व बिड़हरा में अभी कुछ दिन पहले जो चोरी हम लोगों ने की थी, उसका कुछ माल हम लोगों ने सुनील वर्मा व दीपक वर्मा जो रसड़ा के रहने वाले है तथा जिनकी दुकान सवंरा में है, उनको बेंचे हैं। उनका घर व दुकान हम लोग देखे है, अभियुक्तगणों की निशानदेही पर 03 अन्य अभियुक्तों (सोनार सुनील वर्मा व दीपक वर्मा तथा उनके दोस्त रणजीत वर्मा )को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तकणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग इसी साल जून महिने में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बलिया शहर के आवास विकास कालोनी में व जुलाई में बहादुरपुर में घरों में चोरी किया था । जमातलाशी में अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी के विभिन्न आभूषण बरामद किया गया । जिनसे बरामद किये गये जेवर के बारे में पूछताछ की गयी तो बतायें कि ये जेवर मुसहरों द्वारा बेचने के लिये दिया गया था । बरामद माल को कब्जा पुलिस में लेकर तथा गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। अभियुक्तों पर पंजीकृत अभियोग मु0अं0सं0 204/22 धारा 399,402 भा0द0वि0 थाना उभांव जनपद बलिया ,मु0अ0सं0 205/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया,मु0अं0सं0 206/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया, मु0अ0सं0 207/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया,मु0अ0सं0 208/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया, मु0अ0सं0 209/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया । इसके अतिरिक्त मु0अ0सं0 197/22 धारा 380 भा0द0वि0 थाना उभांव जनपद बलिया , मु0अ0सं0 202/22 धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना उभांव जनपद बलिया , मु0अ0सं0 55/22 धारा 380 भा0द0वि0 थाना उभांव जनपद बलिया,मु0 अ0 सं0 57/22 धारा 380,457 भा0द0वि0 थाना नगरा बलिया ,मु0 अ0 सं0 68/22 धारा 380,457 भा0द0वि0 थाना नगरा बलिया ,मु0 अ0 सं0 268/22 धारा 380,457 भादवि0 थाना कोतवाली बलिया ,मु0 अ0 सं0 385/22 धारा 380,457 भादवि0 थाना कोतवाली बलिया ,मु0 अ0 सं0 141/22 धारा 380,457 भादवि0 थाना फेफना बलिया ,मु0 अ0 सं0 184/22 धारा 380,457 भादवि0 थाना फेफना बलिया , मु0 अ0 सं0 196/22 धारा 380,457 भादवि0 थाना फेफना बलिया में मुकदमा पंजीकृत है । पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तो में सुबाष बनवासी पुत्र राजेश बनवासी ग्राम नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर , बनारसी बनवासी पुत्र भोला नि0 मालीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर हालपता किर्तुपुर पतनारी थाना उभांव बलिया ,संजय उर्फ चौधरी बनवासी पुत्र पारस बनवासी नि0 जीराबस्ती (हनुमानगंज) थाना सुखपुरा, मुकेश बनवासी पुत्र परशुराम बनवासी नि0 जीरा बस्ती(हनुमानगंज) थाना सुखपुरा जनपद बलिया हालपता सवंरा थाना रसड़ा बलिया ,छोटेलाल उर्फ छोटू पुत्र राजेश बनवासी नि0 नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर , रणजीत कुमार वर्मा पुत्र स्व0 रामजी सेठ नि0 चितनाथ (मार्किंन गंज) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर , सुनील वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी पानी टंकी रोड रसड़ा , दीपक वर्मा उर्फ मोनू वर्मा पुत्र मोहन जी वर्मा निवासी स्टेशन रोड रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया ।फरार/वांछित अभियुक्तो में सुनील बनवासी पुत्र केदार वनवासी ग्राम पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर हाल पता कनैला थाना गड़वार जनपद बलिया ,सुग्रीव बनवासी पुत्र अज्ञात ग्राम पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर शामिल है। पुलिस द्वारा बरामदगी का विवरण 01 अदद आला नकब पेचकस,01 अदद पिलास,01 अदद चाभी का गुच्छा,03 अदद अबैध तमंचा , 04 अदद जिंदा कारतूस .315 बोंर , 02 अदद अवैध चाकू ,115000/- (एक लाख पन्द्रह हजार रूपये ) नगद । दो जोड़ी पायल सफेद धातु, 05 अदद लाकेट पीली धातु, 05 जोड़ी कान का टप्स पीली धातु,02 अदद नाक की कील पीली धातु,01 अदद कर्धनी सफेद धातु बरामद किया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह मय हमराह थाना उभांव , प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ सिंह मय हमराह थाना फेफना , उ0नि0 राघव राम यादव,उ0नि0 राजेश कुमार थाना उभांव, उ0 नि0 राजू कुमार राय थाना फेफना बलिया टीम रही