कम्पोजिट विद्यालय नम्बर एक में शिक्षा उन्नयन व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

in #ballia2 years ago (edited)

बलिया जनपद के रसड़ा । नगर के कम्पोजिट विद्यालय नम्बर एक में बुधवार को शिक्षा उन्नयन व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा विभाग बलिया के वित्त एवं लेखाधिकारी हिमांचल यादव एवम नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित माल्यर्पण एवम दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा सेवा निवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को माल्यर्पण कर अंगवस्त्र एवम उपहार देकर सम्मानित किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि श्री यादव, विशिष्ट अतिथि श्री सोनी के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथियों को माल्यापर्ण कर स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि लेखालिपिक श्री यादव ने कहा कि मां बाप के बाद गुरु का योगदान मानव जीवन के के लिए सर्वोपरि होता है। क्योंकि वह भिन्न भिन्न बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को भाप कर उनमें शिक्षा का प्रसार करता है। जो व्यक्ति को मानव से महामानव बनाने का काम करता है। गुरु को सम्मान देकर ही समाज का भला हो सकता है। इसी परम्परा को अपनाते हुए आज सेवानिवृत्त गुरुजनों को सम्मान दिया गया है। हम उम्मीद रखते हैं कि वे अवकाश प्राप्त होने के बावजूद हमसभी का मार्ग दर्शन करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री सोनी ने कहा कि गुरु को जितना सम्मान किया जाय कम ही होगा। क्योंकि शिक्षा के जलनिधि से उनके द्वारा जिस तन्मयता से बच्चों को सिंचित किया जाता है। उसकी भरपाई हम या कोई भी पूरा नहीं सकता। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा, राजेश पाण्डेय, अजय मिश्रा, उदयनारायण राम, संतोष गोयल, राजशेखर सिंह, देवेन्द्र यादव, बलवंत सिंह, राजेश सिंह, नजमुल हक, सुनील सिंह, महेन्द्रनाथ उपाध्याय, जितेंद्र कुमार, चन्दन सिंह, जितेन्द्रनाथ उपाध्याय, पूनम, सिंपल यादव, अनिता श्रीवास्तव, अन्नू सिंह, जयप्रकाश यादव, आदि रहे। संचालन नमोनारायण सिंह ने किया।