दो साल से पंखा खराब ,भीषण गर्मी में इलाज के लिए आए मरीज परेशान

in #ballia2 years ago (edited)

बलिया जनपद के रसड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में सोमवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चिकित्सक कक्ष के बाहर इलाज के लिए आए महिला व पुरुष रोगियों की लम्बी कतार लगी रही । लेकिन ओपीडी में लगाए गए सीलिंग फैन ( पंखा ) के नहीं चलने से मरीज व तीमारदार भीषण गर्मी में बेहाल रहे । अस्पताल सूत्रों की मानें तो ओपीडी में लगे तीन पंखों में से दो पंखे लगभग दो साल से खराब पड़ा है । इस भीषण गर्मी व तपिश के मौसम में दोनों खराब पड़ा पंखा शो पीस बना हुआ है । भीषण गर्मी में अस्पताल में इलाज के लिए सीएचसी में पहुंचे मरीजों व तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है । पंखा नहीं चलने के कारण इस तपिश व गर्मी में मरीज व उनके साथ आए परिजन पसीने से तर - बतर हो जा रहे हैं । लेकिन अस्पताल के जिम्मेदारों को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है । अस्पताल में कस्बा समेत विभिन्न गांवों से इलाज कराने के लिए आए कस्बा तिलही निवासी रितू देवी , गुदरी बाजार निवासी सीमा देवी , हीता का पुरा निवासी विकास यादव , कमतैला निवासी हरि प्रसाद , सुल्तानीपुर निवासी अरविंद यादव , संवरा निवासी सौरभ कुमार , अमहर निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि वह अपने इलाज के लिए अस्पताल में चिकित्सक को दिखाने आए हैं ।
अस्पताल के ओपीडी में तीन पंखा लगाया गया , जिसमें एक ही चल रहा है । दो पंखा किसी गड़बड़ी के कारण नहीं चल रहा है । उनका कहना है कि वह इससे पहले भी आए थे , तब भी नहीं चल रहा था । इस भीषण गर्मी में पंखा नहीं चलने से सभी लोग पसीने से बेहाल हो गए हैं । इस संबंध में सीएचसी के अधीक्षक डॉ . बीपी यादव से बात करने पर वह कुछ भी बोलने से इंकार कर गए ।