भूतपूर्व सैनिकों ने प्यास बुझाने के लिए शुरू की पहल

in #ballia2 years ago

रसड़ा (बलिया) : तपती धूप में प्यास से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए चिलकहर रेलवे स्टेशन मोड़ के समीप रविवार को भूतपूर्व सैनकों ने हजौली चट्टी पर शीतल पेय सहित प्याऊ की व्यस्था की शुरूआत की। संगठन के निदेशक कैप्टन हवलदार पांडेय, उपनिदेशक राजकुमार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गिरीश सिंह के नेतृतव में शुरू किया गया।IMG-20220612-WA0004.jpgइस दौरान हवालवार पांडेय ने कहा कि गर्मियों में प्याऊ की व्यवस्था का संबंध भारत की संस्कृति, चिंतन व जीवन शैली से संबद्ध है। भारतीय संस्कृति हमें भूखों को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने तथा निर्वस्त्र जनों को वस्त्र से विभूषित करने का संदेश देती है। इस मौके पर बब्बन राम, रमाशंकर, कैलाश, भज्जुराम, मुकतेश्वर सिंह, चंद्रमा यादव, पारसनाथ, अमीरचंद, संजीव सिंह, केशव सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।