कर्म से ही मिलता है सम्मान बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक को दी गई भावभीनी विदाई

in #ballia2 years ago

रसड़ा (बलिया) : कर्म व आचरण की साधना बहुत ही कठिन है इसमें जन सेवा की भावना से प्रेरित होकर कार्य करने से जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है और एेसा ही कार्य व आचरण इंसान को समाज में सम्मान के योग्य बनाते हैं। यह बातें मुख्य अतिथि बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार दूबे ने कही। वह मंगलवार को सायं बैंक के छितौनी शाखा परिसर में सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक अमर सिंह कुशवाहा के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व अमर सिंह कुशवाहा को अनेक बैंकों के शाखा प्रबंधकों तथा नगर वासियों की तरफ से उनके उल्लेखनीय सेवा कार्य के लिए अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। IMG20220531182046.jpgअपने सम्मान से अभिभूत अमर सिंह कुशवाहा ने रसड़ा क्षेत्रवासियों व बैंक कर्मियों के प्रति कृतज्ञयता प्रकट करते हुए कहा कि यदि मनुष्य में व्यवहार व आचरण कायम रहे तो वह हर क्षेत्र में सफल होगा। मै सबके प्रेम व स्नेह के प्रति हृदय से आभारी रहुंगा। नवागत प्रबंधक जियालाल सोनकर ने सभी का अभिवादन कररते हुए विश्वास दिलाया कि वे श्री कुशवाहा के पदचिन्हों पर चलकर लोगों की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रमोद शुक्ला, विनित श्रीवास्तव, तेज प्रताप सिंह, शिवशंकर प्रसाद, रमेश अग्रवाल, तेज प्रताप सिंह तथा बैंक अधिकारी आद्यानंद ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता अरविंद कुमार श्रीवास्तव व संचालन प्रेमशंकर वर्मा ने की।