योग करने से होती है खुशी की अनुभूति 20 दिवसीय नि:शुल्क योगा एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

in #ballia2 years ago

रसड़ा (बलिया) : शरीर को सुंदर व स्वस्थ रखकर ही मानव अपने जीवन की खुशियों की अनुभूति कर सकता है और यह योग के बिना संभव नहीं है। योग शरीर को स्वस्थ रखने के साथ ही जीवन में आशा की किरण बिखेरता है। योग करने का सबसे उत्तम समय सूर्योदय से पूर्व का है। बुधवार को मां उर्मिला डिफेंस अकादमी सिसवार कला-रसड़ा के तत्वाधान में 20 दिवसीय नि:शुल्क योगा, कराटा शिविर का शुभारंभ करते संस्था के प्रबंध निदेशक मंजीत सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने योगा प्रशिक्षक सुशील कुमार वर्मा एवं कराटे प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट रितेश कुमार सिंह के साथ फीता काटकर किया। इस प्रशिक्षण में प्रथम दिन मुख्य रूप से विभिन्न गांवों से आये नन्हें-मुन्नें बच्चों ने प्रतिभाग किया। IMG-20220602-WA0003.jpgयोग प्रशिक्षक सुशील कुमार ने योग, प्रणायाम के जागरूकता की जानकारी देते हुए कहा कि रोगों के निदान के जब सभी रास्ते बंद हो जाते हैं तो योग व प्राणायाम से संजीवनी व निरोग की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की परंपरा है जिसे योग गुरू बाबा रामदेव ने सहज व सरल रूप प्रदान कर जन-जन का प्रिय बना दिया। यह प्रशिक्षण 20 जून तक चलेगा और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जायेगा।