मनोरंजन मेले के आदेश निरस्त

in #balilast month

शिवगंज के महाराजा मैदान में होने वाले ट्रेड फेयर मेले और मनोरंजन मेले के आयोजन की अनुमति शिवगंज के उपखंड अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए निरस्त कर दिया है। इस मेले के आदेश जारी होने से शिवगंज के व्यापारियों में काफी ज्यादा विरोध फैल गया था। उन्होंने इसका विरोध करते हुए पूर्व विधायक संयम लोढ़ा को ज्ञापन सौंपकर मेले के आयोजन को निरस्त करवाकर उन्हें राहत दिलवाने की मांग की थी।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कृषि भूमि पर मेला लगाने के बारे में नगर पालिका अध्यक्ष को बताते हुए कहा कि कृषि भूमि का व्यापारिक उपयोग किस नियम के तहत हो सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष ने उनकी बात को स्वीकारते हुए कहा कि नगर पालिका को इससे एक रुपए का राजस्व नहीं है, बल्कि नियमों के खिलाफ इजाजत जारी की गई है। यह बात उन्होंने अधिशासी अधिकारी को बताई तो उन्होंने भी गलती मानते हुए आदेश निरस्त कर दिया। इसी के चलते उपखंड अधिकारी ने भी जिस जगह मेले का आयोजन होना था उस जमीन की पूरी जांच करवाने के बाद इसे गलत मानते हुए मेला लगाने की जारी की गई इजाजत निरस्त कर दी।
IMG-20240625-WA0003.jpg