सादड़ी में हुई बुनियादी साक्षरता परीक्षा

in #bali6 months ago

श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल सादड़ी में निदेशालय साक्षरता और सतत शिक्षा राजस्थान द्वारा आयोजित बुनियादी साक्षरता परीक्षा संपन्न हुई। शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सादड़ी द्वितीय विजय सिंह माली ने बताया कि सीआरसी सादड़ी द्वितीय में आने वाले स्कूलों द्वारा 15 से 35 आयुवर्ग के चिह्नित 63 निरक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षार्थियों में 48 महिलाएं शामिल हैं। परीक्षा में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान संबंधी 20 प्रश्न वाली प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका दी गई।

बता दें कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 2022 से 2027 तक उल्लास (अंडरस्टैंडिंग आफ लाइफ लोंग लर्निंग फार आल इन सोसाइटी) नाम से नव भारत साक्षरता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत निरक्षरों को चिह्नित कर उन्हें वालंटियर्स द्वारा पढ़ना लिखना और संख्या ज्ञान कराया जा रहा है।
IMG-20240320-WA0022.jpg