बुरे वक्त में मिलेंगे 15 लाख रुपये

in #bali2 months ago

डाक विभाग में 749 रुपए जमा कर कोई भी 15 लाख तक का दुर्घटना बीमा करा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का खाता इंडियन पोस्टल बैंक में होना चाहिए। बीते दो माह में 98 से अधिक लोगों ने इसमें अपना बीमा कराया है। इस बीमा प्लान में बीमा धारक की किसी दुर्घटना, सांप काटने, बिजली की झटका लगने, फर्श पर गिरने या कार हादसे में मृत्यु पर नामिनी को 15 लाख रुपए, स्थाई विकलांगता पर 15 लाख रुपए, बीमाधारक के आकस्मिक मृत्यु होने पर उसको अधिकतम दो बच्चे के लिए बाल शिक्षा लाभ के तहत एक लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा।

इंडिया पोस्ट पैंमेट बैंक, धौलपुर के शाखा प्रबंधक शेखर भटिया ने बताया कि भारतीय डाक विभाग ने अब लोगों की सुरक्षा के लिए कई कवर प्लान निकाले है। जिसमें सामूहिक दुर्घटना बीमा स्कीम की शुरुआत की गई है। डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। तीन अलग-अलग श्रेणियों में 320 रुपए के साथ वार्षिक एक प्रीमियम में 5 लाख, 549 रुपए में 10 लाख और 749 में 15 लाख रुपए दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। बीमा कराने के पहले दिन से कवर प्रारंभ हो जाएगा।
IMG-20240220-WA0022.jpg