सादड़ी में 36 कौम ने दिया नगर पालिका के बाहर धरना देकर दिया ज्ञापन

in #bali7 months ago

सादड़ी में 36 कौम ने दिया नगर पालिका के बाहर धरना देकर दिया ज्ञापन

सादडी सादडी नगर के 36 क़ौम के लोगों ने कानूनी कार्रवाई करने की लेकर नगर पालिका सादडी व उपखण्ड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार शंकरलाल घांची को ज्ञापन दिया है।ज्ञापन मे बताया कि राणकपुर रोड पर मामाजी मंदिर के सामने गैर मुमकिन जमीन पर सादडी के एक समाज द्वारा जेसीबी चलाकर कर गैर मुमकिन जमीन को खुर्द गुर्द कर सैकडो पेडो को हटाकर नदी मे नई श्मशान को समतल कर निर्माण कार्य की शिकायत समस्त ग्रामीणो द्वारा उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी के नाम ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

सूत्रो के अनुसार नदीम गैर मुमकिन नदी व मामाजी की जमीन चक संख्या 4730 पर दर्ज है।
सुप्रीमकोर्ट के नियमानुसार नदी-नाला,ओरण,चारागाह आदि मे अतिक्रमण नही कर सकते है।लेकिन कुछ लोगो द्वारा सुप्रीमकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए कानून को ताक पर रख कर नदी श्मशान के नाम पर अतिक्रमण किया है। यहाँ पर निर्माण होना कानूनी अपराध में आता है।इस अवसर पर सादड़ी के 36 कॉम के समस्त जनता के साथ नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाडा, नेतीराम देवासी बाबुलाल माली जीवाराम जाट पार्षद रमेश प्रजापत,पार्षद वसीम नागौरी,समाज सेवी भोमाराम देवासी,पुर्व पालिकाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल , पुर्व पार्षद दिनेश मीणा मोहनलाल जाट,गोमाराम देवासी,पकाराम देवासी पुर्व पारे पार्षद पकाश जाट तथा सैकडो लोग उपस्थित थे।
IMG-20240205-WA0016.jpg