ढालोप ग्राम का मामला

in #balilast month

ढालोप गांव में हेमाराम सीरवी के परिवार पर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने की घटना के 7 दिन बाद भी एक भी आरोपी नहीं पकड़े जाने से सीरवी समाज बुधवार को रैली के रूप में एसपी ऑफिस पहुंचा। उन्होंने एसपी चूनाराम जाट को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों के नहीं पकड़े जाने को लेकर सख्त नाराजगी जताई।
इस दौरान उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि अगले 3 दिन में आरोपी नहीं पकड़े गए तो सीरवी समाज के लोग धरना देंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी। उन्होंने जमकर पुलिस प्रशासन हाय-हाय…, पाली में गुंडा राज खत्म करो जैसी नारेबाजी की। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में सीरवी समाज के लोग मौजूद रहे।
इससे पहले सीरवी समाज के लोग बड़ी संख्या में वीडी नगर स्थित सीरवी समाज के छात्रावास एकत्रित हुए और पैदल रैली के रूप में एसपी ऑफिस के लिए रवाना हुए। रैली में शामिल लोगों के हाथ में तख्तियां थी। जिसमें पुलिस प्रशासन हाय हाय…, गुंडाराज खत्म करो… जैसे नारे लिखे हुए थे। पूरे रास्ते सीरवी समाज के लोग नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे।
IMG-20240618-WA0014.jpg