3 जिलों में बारिश का अलर्ट

in #bali7 months ago

राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेस के प्रभाव से देर रात तक जयपुर समेत 8 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में 35MM (1 इंच से ज्यादा) दर्ज हुई। बारिश से भरतपुर, धौलपुर और अलवर में सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। आज बूंदी, कोटा और बारां में हल्की बारिश हो सकती है।

श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर और झुंझुनूं में आज सुबह 10 बजे बाद कोहरा छाने लगा है। हल्के बादल भी रहे। फिर मौसम साफ होने लगा।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, आज से अगले 5-6 दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। कोटा संभाग में आज आंशिक बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने और कोहरा पड़ने की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो जयपुर, अलवर, अजमेर, नागौर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में एक से लेकर 35MM तक बरसात हुई।
image_editor_output_image701515469-1707125720093.jpg

Sort:  

Like my post💐💐