फालना के मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री गहलोत के बजट पर जताया आभार

in #bali2 years ago

लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत जी ने राजस्थान वासियो को अपने ऐतिहासिक बजट 2023 मे मानव-जीव कल्याणार्थ बम्पर योजनाए के साथ सौगाते दी
भारत के भावी-भविष्य युवा वर्ग पर पूरा फोकस करते हुए यह बजट विशेष तौर पर युवाओ को समर्पित करने के साथ-साथ गरीब किसान व्यापारीगण, उधोग,शिक्षा,चिकित्सा,महिलाओ,
बुजुर्गो,के साथ पशुधन जैसी मानव-जीव कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पंहुचाने के लिए शानदार लोककल्याणकारी ऐतिहासिक बजट सदन मे पारित करते हुए प्रदेश की जनता को समर्पित करने के साथ ही सभी वर्गो का मान सम्मान व विशेष ध्यान रखते हुए बहुत ही शानदार तौहफा दिया है
इसी के साथ हमने विभिन्न विभागो मे लम्बे समय से अनुभवी कार्यरत संविदाकर्मियो को स्थाई करने व ठेकेदार के मार्फत विभिन्न विभागो मे जो प्रतिनियुक्ति पर जो कर्मचारी कार्य कर रहे उनको संविदा कैडर मे लेने हेतु मांग करी हमारी मांगो को जायज व जनहित मे देखते हुए
आपने बजट मे placement agencies के माध्यम से कार्यरत संविदाकर्मियो को शोषण से मुक्त करने हेतु ठेके पर संविदा कार्मिक लेने की प्रथा को समाप्त करते हुए (#Rexco) की तर्ज पर सरकारी Rajasthan logisticals service delivery Corporation (RLSDC) के गठन की आपके द्वारा घोषणा करने से पूर्व मे कार्यरत ठेका कर्मियो को नवगठित सरकारी कम्पनी के माध्यम से सिधे ही लिया जाकर बीना किसी कटौती के पूर्ण weges प्राप्त हो सकेंगे
जो मांग हमने पत्र के माध्यम से करी हमारी दोनो मांगो को जनहित व कर्मचारियो के हित मे देखते हुए ठेकेदारो द्वारा शोषण को खत्म करते हुए आपने सरकार मे जो महत्वपूर्ण निर्णय लिया जिससे पूरे प्रदेश मे लाखो कार्मिको कर्मचारियो को सीधा फायदा होगा उसके लिए भी हमारी ओर से एवं समस्त प्रदेश वासियो की और से तहे दिल से बहुत बहुत धन्यावाद साधुवाद ।
IMG-20230215-WA0031.jpg

Sort:  

भाई हम नियमित रूप से आप को अप वोट कर रहे हैं... आप से भी सहयोग अपेक्षित है...
🙏