बोया ग्राम में एक बाड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग

in #bali7 months ago

बाली उपखंड के बोया ग्राम में एक बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना के बाद बाली के अग्निशमन वाहन टीम के फायर ड्राइवर प्रकाश चौहान फायरमैन प्रकाश देवासी हरीश पालीवाल ने आग पर काबू पाया

गौरतलब है कि शंकर सिंह प्रताप सिंह के बाड़े में आग इतनी तेज थी कि बाड़े में रखी लकड़िया व अन्य सामान जलकर खाक हो गया समय रहते आग पर काबू पा लेने से बाड़ेके आसपास में कोई नुकसान नहीं हुआ इस दौरान गांव के कई युवा भी सहयोग करते नजर आए
IMG-20240220-WA0022.jpg