राहत भरी खबर

in #balilast month

आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार की ओर से राशन की दुकानों पर सस्ते दाम पर चना दाल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से एसओपी जारी कर भारत दाल योजना की तैयारी की जा रही है। जिसमें राजस्थान के सभी जिला रसद अधिकारी से वहां की आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव मांगे गए है।
एसओपी के अनुसार चना दाल 1 किलोग्राम के पैक में उपल्ब्ध करवाई जाएगी। जिसकी कीमत 60 रुपए होगी। वर्तमान में चना दाल के भाव बाजार में दुकानों पर 90 से 95 रुपए प्रति किलोग्राम से आमजन को बेची जा रही है। प्रथम चरण में एफपीएस के माध्यम से भारत दाल (चना दाल)के वितरण का कार्य प्रारभ किया जाना प्रस्तावित है।
IMG-20240625-WA0003.jpg