जल संरक्षण की दी जानकारी

in #balilast month

बाली। वाश फेस द्वतीय चरण मे सीएमएफ टाटा ट्रस्ट ब ऑन ड्रॉप के सहयोग से संस्था सीएमएफ बाली ब्लॉक में 67 गांव में जल संरक्षण योजना समुदाय संचालित कर रहीं है। जिसमें समुदाय को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पानी को बचाने खेती बाड़ी के लिए पानी कम लगे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बड़े जीवामृत विषयवस्तु पर लोकल उदयपुर के कलाकारों के द्वारा नाटक के माध्यम से जीवामृत के फायदे के बारे में बताया जा रहा हैं।
67 गांव तक पहुंचे की योजना बनाई गई हैं। अभी प्रथम बैच में दिनांक 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लगातार शो होगा। आज गांव लालराई ब डुंगरली गावों में कार्यक्रम संपन्न हुआ है।
इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के सहायक निदेशक फूलाराम के मार्गदर्शन से कृषि विभाग की योजना के बारे में जानकारी भी दिया जा रहा हैं। डुंगरली पंचायत के सरपंच रूप सिंह चौधरी ने भाग लिया ब बताया की नाटक के माध्यम से जीवामृत देशी खाद के बारे में किसानों को जागरूक करना संस्था का सराहनीय पहल है।
IMG-20240625-WA0002.jpg