बैठक में विभिन्न प्रस्ताव किए पारित

in #bali4 months ago

ढालोप गांव स्थित मेघवाल समाज के आराध्य रघुनाथ पीर धुणी प्रांगण में रघुनाथपीर धुणी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास ट्रस्ट ढालोप की नवगठित कार्यकारिणी एवं सदस्यों की प्रथम बैठक मंगलवार को ट्रस्ट अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ढारिया की अध्यक्षता में हुई। कार्यकारिणी व ट्रस्टी ने संत रघुनाथ पीर साहब के आशीर्वाद से शीघ्र एक ट्रस्ट, एक मेले विजन 2025 के सपने को साकार करने के लिए एकीकरण के हर पहलुओं को लेकर लगातार प्रयास किए जाने की प्रतिब्धता की कसम ली। उपाध्यक्ष पोकर राम नारलाई, महामंत्री रुपाराम परिहार, कोषाध्यक्ष मगाराम सोनल, मंत्री रमेशकुमार बिजोवा, सचिव श्रीपाल, संगठन मंत्री महेंद्र कुमार, लेखा परीक्षक मंसाराम, प्रचार मंत्री

छोगाराम, मोहनलाल, लखाराम रांगी को शपथ दिलाई व स्वागत किया। ट्रस्ट द्वारा चार्ज स्थानांतरण की कार्रवाई की गई। बैठक में जन सुविधाओं (टॉयलेट) भवनों की मरम्मत, धूणी की संपत्ति के भूमि का सीमांकन तथा तारबंदी करवाने के प्रस्ताव पारित किए गए। अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ने 2,21,000 रुपए के आर्थिक सहयोग की घोषणा की। बैठक में जोराराम आदरा, मदनलाल बोस, टीकमचंद नाडोल, नारायणलाल मनिहारी, चुन्नीलाल सेदरिया वजाराम बावल व सदस्य उपस्थित वेनपुरा, वागाराम रहे। मालाराम गुडालास, मोतीलाल दादाई, जेठाराम ढालोप, मेघाराम, हंसराज, भैराराम, देवाराम, तुलसाराम, रताराम, मोडाराम चेनाराम, केसाराम, सोनाराम आदि मौजूद रहे।
IMG-20240220-WA0022.jpg