आग लगने से बड़ी मात्रा में जला चारा

in #bali5 months ago

बाली उपखंड के बेड़ा ग्राम पंचायत के जुना बेड़ा में अज्ञात कारणो से एक बाडे में आग लगने से बाड़े में रखा चारा जलकर राख हो गया अशोक राठौड़ ने बताया कि आग लगने से चेलाराम देवासी का चारा जल गया सूचना देकर बाली से अग्निशमन वाहन को बुलाया जिसने आग पर काबू पाया आग लगने से गायों के लिए संग्रह कर रखा चारा जलने से पशुपालक को बड़ा नुकसान हुआ इस दौरान लक्ष्मण लाल अशोक कुमार ने भी सहयोग किया

उप प्रधान महावीर सिंह चौहान व बेड़ा सरपंच प्रतिनिधि व जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा ने जूना बेड़ाग्राम में अज्ञात कारणों से आग लगने से पशुपालक चेलाराम देवासी के बाड़े में रखें बड़ी मात्रा में चारा जलने से उनको हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है

बाली उपखंड के बेड़ा ग्राम पंचायत के जुना बेड़ा में अज्ञात कारणो से एक बाडे में आग लगने से बाड़े में रखा चारा जलकर राख हो गया अशोक राठौड़ ने बताया कि आग लगने से चेलाराम देवासी का चारा जल गया सूचना देकर बाली से अग्निशमन वाहन को बुलाया जिसने आग पर काबू पाया आग लगने से गायों के लिए संग्रह कर रखा चारा जलने से पशुपालक को बड़ा नुकसान हुआ इस दौरान लक्ष्मण लाल अशोक कुमार ने भी सहयोग किया

उप प्रधान महावीर सिंह चौहान व बेड़ा सरपंच प्रतिनिधि व जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा ने जूना बेड़ाग्राम में अज्ञात कारणों से आग लगने से पशुपालक चेलाराम देवासी के बाड़े में रखें बड़ी मात्रा में चारा जलने से उनको हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
IMG_20220814_084104.jpg