जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में अच्छी बरसात गेज 30 वें दिन हुआ 34.45 फीट

in #bali18 days ago

जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में अच्छी बरसात गेज 30 वें दिन हुआ 34.45 फीट
तखतगढ। दोपहर बाद पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में पिछले चार दिनों बाद फिर बरसात बरसात होने के संकेत मिल रहे हैं। अच्छी बरसात होने से जवाई के गेज में फिर बढ़ोतरी होने लगी है।

जिससे अब जवाई बांध का गेज 30 वें दिन शाम 8 बजे तक 34.45 फिट हुआ है। संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद फिर अच्छी बरसात होने से जवाई बांध के गेज ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार शाम 8 बजे 34.45 फीट के साथ 2398.05 एमसीएफटी पानी रिजर्व हो चुका है। सेइ बांध से लगातार आवक जारी है।
Pali-Jawai-Dam-1.jpg