खड़े ट्रक से टकराई बारातियों की बस

in #bali8 months ago

शादी की खुशियों को उस समय ग्रहण लग गया। जब बारातियों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में दो बच्चों और तीन महिलाओं सहित करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन से रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां 4 घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। हादसा एनएच 11 पर बीरमसर गांव के पास मंगलवार को हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को चिड़ावा तहसील के गांव अडूका में बीकानेर से बारात आई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद मंगलवार अल-सुबह बारात अडूका से बीकानेर के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान एनएच 11 पर बीरमसर गांव के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। कोहरे के चलते बस को ट्रक दिखाई नहीं दिया। हादसे के समय बस में सो रहे बाराती अचानक तेज आवाज सुनकर सहम गए। शादी की खुशियां चीख पुकार में बदल गई। बस में सवार बाराती लहूलुहान होकर मदद के लिए चिल्लाने लगे। इसी दौरान हाइवे से गुजर रही एक दूसरी बस के ड्राइवर ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
image_editor_output_image1686949198-1701172784183.jpg