अणसीबाई का मेला 24 से,तैयारियां जारी

in #bali2 years ago

नाडोल IMG_20220921_163848.jpgकस्बे के बाल तपस्विनी अणसीबाई समाधि स्थल मंदिर पर बाल तपस्विनी अणसीबाई विकास संस्थान के तत्वावधान में महंत हरजी महाराज के सान्निध्य में 24 व 25 नवम्बर को मेला आयोजित होगा संस्थान अध्यक्ष कालुराम सोनेल ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर गुरुवार रात्रि को एक शाम बाल तपस्विनी अणसीबाई के नाम भक्ति संध्या कार्यक्रम होगा। जिसमें कलाकार अशोक झूरिया एण्ड पार्टी, दुर्गेश मारवाडी, हेमराज गोयल, मनीष परिहार, संदीप सेजू, प्रभु माधव, गोपीकिशन प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पराशर, कैबिनेट मंत्री पाली जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली, सिरोही विधायक संयम लोढा, पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, एससी वित्त कराधान निगम अध्यक्ष शंकरलाल यादव, मारवाड जं. विधायक खुशवीरसिंह, बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदे, बिलाडा विधायक हीरालाल मेघवाल, एससी आयोग उपाध्यक्ष सचिन विष्णुदेव सर्वटे, पूर्व राज्यमंत्री गोपाराम मेघवाल, पूर्व विधायक आत्माराम मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य खेतसिहं मेडतिया सहित कई जनप्रतिनिधि शिकरत करेंगे। मेले की तैयारियों में संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य जुटे हैं।

Sort:  

Please like my news sir