दो ई मित्र कियोस्क बंद करने के आदेश

in #balilast month

जालोर -सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा जिले में कियोस्क धारकों द्वारा नियम के अनुसार कार्य नहीं करने और लापरवाही बरतने पर 2 ई-मित्र कियोस्कों को स्थाई रूप से बंद करने के आदेश दिए है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार ने बताया- जिले में हेड पोस्ट ऑफिस रोड़ जालोर पर कियोस्क धारक भावेश कुमार (के 116214558) व उम्मेदाबाद के कियोस्क धारक सोमित माली (के116272661) द्वारा विभागीय नियमानुसार कार्य नहीं करने की शिकायत मिली थी।

इस दौरान डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़, निरीक्षण में सहयोग नहीं करने एवं हाथापाई करने, निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली करने, आमजन के ई-मित्र संबंधित कार्यों को अनावश्यक रोकने व लम्बे समय से ई-मित्र नहीं खोलने के कारण दोनों ई-मित्र कियोस्कों को स्थायी रूप से बंद किया गया है।
IMG-20240618-WA0014.jpg