पेयजल सप्लाई 96 से 48 घंटे करने की मांग

in #bali2 years ago

IMG-20220902-WA0096.jpg खुडाला फालना में पेयजल सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों एवं पार्षद ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता भवँर लाल पिंडेल और अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि वर्तमान समय में जवाई बांध में पेयजल का पर्याप्त पानी उपलब्ध है उसके उपरांत भी 96 घंटे के अंतराल के बाद पेयजल सप्लाई की जा रही है जो कि सही नहीं है पेयजल की उपलब्धता को देखकर 96 के स्थान पर 48 घंटे बाद पेयजल सप्लाई शुरू की जाए एवं पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए एवं पेयजल सप्लाई का जो समय है उसको बढ़ाया जाए ताकि आम व्यक्ति को लाभ मिल सके कम पानी आने से लोगों में नाराजगी या बढ़ रही है जलदाय विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देने वालों में पार्षद देवेंद्र सिद्धावत, मांगीलाल त्रिवेदी ,भोपाल सिंह राव, सुरेंद्र सिंह चौहान, पूरन नागर, प्रदीप सिंह भाटी, नितिन मालवीय, भूपेश त्रिवेदी, प्रितपाल सिंह छाबड़ा, गुरमुख दरियानी, महेंद्र तिवारी,जितेन्द्र सिद्धावत, कुणाल पँवार, पार्षद ललित मालवीय, आदि लोगों ने ज्ञापन देकर इस समस्या के बारे में अवगत कराया एवं चेतावनी दी कि समय रहते अगर 96 घंटे से 48 घंटे में सप्लाई नहीं की गई तो मजबूर होकर जलदाय विभाग के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी गई।

Sort:  

मैंने आपकी सारी पोस्टों को लाइक कर दिया है मेरी पोस्टों को लाइक कर दीजिए सर प्लीज सर फॉलो मी