बांध के केचमेंट एरिया में एनिकट निर्माण से ग्रामीणों मे भारी रोष।

in #bali2 years ago

Screenshot_2022-10-12-14-19-29-06_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7__01.jpg
बेड़ा ग्राम पंचायत के सभागार हाल मे jen रोहित चौधरी व jen मनीषा मैडम के सानिध्य में रबी की फसल के सिंचाई के लिए जल उपयोक्ता संगम की कमेटी व किसानों की मीटिंग हुई।
घांची जुहारमल ने बताया की jen Rohit चौधरी ने बेड़ा के शिवनाथ सागर बांध में पानी की उपलब्धता की जानकारी देते हुए 1 पाण देने की जानकारी दी तब उपस्थित किसानों ने इसकी सहमति दी साथ ही नहर की सफ़ाई करवाने पर भी सहमति बनी।
इस बैठक को jen मनीषा मैडम ने सभी काश्तकारों को हिदायत देते हुए कहा की खेतो मे नियमानुसार क्यारी बनाकर खेतो को सिंचित करें एवम जिस काश्तकार द्वारा पानी बर्बाद करेंगे उसके खिलाफ शिकायत मिलने कार्यवाही की जायेगी।
मीटिंग में आए अधिकारियों को जल उपयोक्ता कमेटी एवम काश्तकारों का आक्रोश देखने मिला उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की कि शिवनाथ सागर बांध के कैचमेंट एरिया भू जल सरक्षण द्वारा छोटे बड़े एनिकट बनाकर जगह जगह पानी रोकने से इस बांध मे पानी आवक को पूरी तरह प्रभावित किया जिससे यह बांध प्रतिवर्ष खाली रहता है एवम सभी काश्तकार परिवार की आजीविका को बर्बाद करते हुऐ बेरोजगार बना दिया है तब दोनो अधिकार रोहित चौधरी व मनीषा मैडम ने कमेटी के साथ कैचमेंट एरिया में जाकर मौका स्थिति देखकर फोटो व विडियोग्राफी भी की एवम कमेटी को आश्वत किया कि जरुर इस पर कार्यवाही करेंगे। मंगलसिंह चौहान , राणजीत सिंह, हीराराम घांची, मोहनलाल , मंगलसिन्ह , रतनसिंह , गुणेशसिंह, रूपाराम, केसाराम सोनाराम मेघवाल, जीवाराम मारू कुम्हार, हरिसिंह, पेपसिंह, घांची जुहारमल, कपूराराम जयंतीलाल मीणा जिला परिषद सदस्य सहित अन्य किसानो ने भाग लिया।Screenshot_2022-10-12-14-19-36-30_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7__01.jpg

Sort:  

वर्थेम से जुड़े सभी दोस्तों की खबर को लाइक, कमेंट और फॉलो करें और आगे बढ़ें