दंत चिकित्सक के भरोसे बेडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,

in #bali2 years ago

दंत चिकित्सक के भरोसे बेडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,

बाली के बेड़ा अस्पताल में प्रतिदिन 300 सौ मरिज पहुँच रहै है। जुहारमल घांची ने बताया की वर्तमान मे चिकित्स्कों की कमी से मौसमी बीमारी से मरीजों की बढ़ोतरी, डिलीवरी केस व नाना, चामुंडेरी, भीमाना जैसे क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो रेफर होकर आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है साथ ही चिकित्सा सेवा 24×7 को जारी रखने के लिए एमबीबीएस या अन्य स्पेशलिस्ट चिकित्सक नही होने से रेफर होकर आने वाले या स्थानीय गंभीर मरीज को बाली या सुमेरपुर रेफर करना पडता है जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है |दूसरी तरफ रेडियोग्राफर के अभाव मे एक्सरे मशीन भी ताला लगे बंद कमरे मे पडी है जिसकी खराब होने की भी बनी हुई है। यह अस्पताल कहने को तो 2005 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से क्रमोंन्नत हुई थी लेकिन चिकित्स्कों के अभाव मे अब भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप मे ही कार्य हो रहा है जो क्षेत्रीय जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है |
क्षेत्र की चिकित्सा सुविधा को सुचारु करवाने के कल विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत, बाली पंचायत समिति उपप्रधान महावीरसिंह चौहान बेडा बेडा सरपंच भागीरथ देवी मीणा सहित सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व बेडा ग्रामवासियो द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा |Screenshot_2022-09-03-18-15-04-71_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7__01.jpgScreenshot_2022-09-03-18-15-15-51_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7__01.jpg