निजीकरण के विरोध में उपखंड अधिकारी बाली को सौंपा ज्ञापन

in #bali2 years ago

IMG-20220902-WA0128.jpg
फालना व बाली, जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी सुश्री धायगुडे स्नेहल नाना के मार्फत ज्ञापन सौंपा। विद्युत श्रमिक संघ के डिस्कॉम मंत्री सुख सिंह खंगारोत ने जानकारी दी विद्युत निगम प्रशासन द्वारा पाली सिटी को एम बी सी मॉडल में निजी करण करने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी है। जबकि पाली सिटी रेवेन्यू के हिसाब से लाभ में चल रहा है वह कई ऐसे वृत है जो घाटे में चल रहे हैं उनका निजी करण नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने की सरकार से ज्ञापन में मांग की गई है। राजस्थान सरकार एवं निगम प्रशासन द्वारा शीघ्र कर्मचारियों के हित में निर्णय नहीं लिया गया तो श्रमिक संघ के कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं विद्युत निगम प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय श्याम सिंह चौधरी खुडाला, पर्बत सिंह श्री सेला, सुख सिंह खंगारोत, दीपक चौरसिया ,मांगीलाल प्रजापत ,प्रवीण चौधरी, सवाराम देवासी ,दिनेश ,भीमा राम चौधरी, थान सिंह ,भूपेंद्र सिंह भाटी आदि श्रमिक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sort:  

2 day news like done