मूक पशुओ को बचाने के लिए गौभक्त दिन रात जुटे हुए है।

in #bali2 years ago

IMG-20220925-WA0189.jpg
गोवंश में लम्पी नामक महामारी से गौवंश में फैली बीमारी से इन मूक पशुओ को बचाने के लिए गौभक्त दिन रात जुटे हुए है।
देसूरी कस्बे में गौभक्त दान दाताओ व पशु चिकित्सक के सहयोग से गौवंश को बचाने के लिये आयुवेर्द औषधि के लड्डू बनाकर गली गली व घर घर जाकर गौवंश को खिलाकर इस महामारी से बचाने के भगीरथ प्रयास कर रहे है। इसमें पशु चिकित्सक व आयुवेर्द वैद्यराज के मार्गदर्शन में भी ईलाज किया जा रहा है। साथ इनके स्वस्थ होने की कामना को लेकर धार्मिक अनुष्ठानो का भी आयोजन किया जा रहा है। इस परोपकार कार्य मे प्रमुख रूप से देसूरी थानाधिकारी मुकेशकुमार सीआई,उपसरपंच भवानीसिंह, डॉ नत्थाराम चौधरी, मोतीलाल माली,जगदीश प्रजापत, भोमसिंह,पप्पूलाल,डायाराम माली,कपूर प्रजापत,हस्तीमल सुथार,बुद्धाराम देवासी, हरिओमपुरी गोस्वामी,ललित वैष्णव,वागाराम माली सहित कई गौभक्त इस महाअभियान में जुटे हुए है।

Sort:  

Plz like me my all post sir