क्लब हिल्स द्वारा गौवंश बचाव हेतु 100 मेडिकल किट किये भेंट

in #bali2 years ago

IMG-20220907-WA0169.jpg
सुमेरपुर लॉयन्स एवं लियो क्लब सुमेरपूर हिल्स परिवार द्वारा गौवंश में लम्पी चर्म रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये गौवंश के लिए 100 मेडिकल के किट भेंट किये गये।
प्रोजेक्ट चैयरमेन एवं डायरेक्टर लायन हरीश अग्रवाल ने बताया की गौवंश में लम्पी चर्म रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये हमारे क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं जोन चैयरमेन लायन पंकज राज मेवाडा के सानिध्य में 1001 किट क्लब हिल्स के लायन साथियो एवं भामाशाओ के सहयोग से भेंट करने का लक्ष्य बनाया गया।
उसी लक्ष्य को लेकर सभी सदस्य एवं भामाशाओ द्वारा 2 दिन में ही गौवंश के लिए 570 किट का सहयोग मिला है जो बड़ी खुशी की बात है।
क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं जोन चैयरमेन लायन पंकज राज मेवाडा ने बताया कि हमारे प्रान्तपाल के ध्येय वाक्य "सोच बदलो जीवन बदल जायेगा कि भावना के साथ"
समाज सेवी गोभक्त महाराज ललित भारती, मांगीलाल कुमावत, बाबूलाल सुथार, सोनू शर्मा, मोती सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में सुमेरपुर-शिवगंज एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे गोवंश की सेवा कर रहे भरत प्रजापति को 20 मेडिकल किट भेंट एवं 80 मेडिकल किट हीरालाल चौधरी को भेंट किये गये। कल शाम देवजुलनी ग्यारस के दिन 100 किट भेंट कर गोवंश सेवा हेतु सेवा कार्य को करने की शुरुआत की गयी।
क्लब उपाध्यक्ष भावेश मेवाडा ने बताया कि हमारे जोन चैयरमेन मेवाडा के सानिध्य में सभी भामाशाओ एवं गोभक्तो का अपरना पहनाकर बहुमान किया गया व सेवा सहयोग करने हेतु आभार जताकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस पुनीत सेवा कार्य में क्लब उपाध्यक्ष भावेश मेवाड़ा, सहकोषाध्यक्ष विशाल सिंघवी, सहसचिव महेन्द्रराज मेवाडा, हरीश माली, चेतन मेवाडा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।IMG-20220907-WA0170.jpg

Sort:  

You like my post I like your post