कुम्भलगढ़ अभयारण्य बाघ पुर्नवास प्रोजेक्ट के विरोध में लामबद्ध होने लगे ग्रामीण

in #bali2 years ago

कुम्भलगढ़ व रावली टॉडगढ़ वन्यजीव अभयारण्य(प्रस्तावित कुम्भलगढ़ राष्ट्रीय उद्यान) में बाघ पुर्नवास प्रोजेक्ट विरोध में आदिवासी ग्रामीण व राइका पशुपालक अब लामबद्ध होने लगे है लोकहित पशुपालक संस्थान बैनर तले एकत्र राइका पशुपालक व आदिवासी ग्रामीणों ने अभयारण्य क्षेत्रो के ग्राम ग्राम में घूमकर जनजागरूकता बढाते हुए बाघ पुर्नवास विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया है जिनका आगामी जुलाई माह में विशाल धरना प्रदर्शन भी प्रस्तावित है।
राजपुरा लोकहित पशुपालक संस्थान निदेशक हनुवंतसिंह राठौड़ ने बताया कि कुम्भलगढ़ नेशनल पार्क की अधिसूचना को लेकर भारत सरकार से गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ जिसके तहत आदिवासी ग्रामीण,राइका पशुपालकों ने अपनी अपनी जायज मांगो को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई जिनका कोई ठोस निराकरण आज तक नहीं हुआ वनविभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी जो विभागीय उच्चाधिकारियों व सरकार को गुमराह कर अपने निहीत स्वार्थों की पूर्ति के लिए बाघ पुर्नवास प्रोजेक्ट तैयार करवाया जिसमे महज कागजी खानापूर्ति व स्वार्थसिद्धी की जा रही है एनटीसीए सहित बाघ पुर्नवास विशेषज्ञ दल इस अभयारण्य को बाघ पुर्नवास प्रति असुरक्षित समझते हुए पिछले दिनों विजिट दौरान कई सुझाव दिए जिसपर आज तक कोई सक्रिय प्रयास नही हुआ,इको सेंसेटिव जोन तहत 1किमी दायरे में हाईकोर्ट से निर्माण प्रतिबंधित है जबकि राणकपुर सहित अरण्य वनक्षेत्रों में वन विभाग की नाक के नीचे कई अवैधानिक गतिविधियां संचालित हो रही है।दायरा बढ़ाने को लेकर कई गांव विस्थापित करने की योजनाएं बनाई जा रही है,पशुपालक मवेशी व निर्धन आदिवासी का इसमें चिंतन नही किया जा रहा है संस्थान ने आदिवासी राइका सहित आमजन किसान में जनजागरूकता बढाकर बाघ पुर्नवास विरोध में सहमति हस्ताक्षर लेकर आगामी जुलाई माह में विशाल धरना प्रदर्शन करना प्रस्तावित किया संस्थान निदेशक हनुवंतसिंह राठौड़ ने बताया कि इसी श्रृंखला में जोबा व मुछाला महावीर में पूर्व राजघराने घाणेराव से सरिताकवर व प्रबुद्ध आदिवासी किसान व पशुपालकों के सक्रिय सहयोग व सानिध्य में बैठक हुई जिसमें बाघ पुर्नवास के दुष्प्रभाव प्रति जनजागरूकता बढाते हुए हस्ताक्षर अभियान में 600से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराए यह हस्ताक्षर अभियान प्रपत्र प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,केंद्र व प्रदेश वनमंत्री,राज्यपाल व राष्ट्रपति को भेजी जाएगी इसके बाद जुलाई माह में10 हजार ग्रामीणों के साथ विशाल धरना प्रदर्शन सादडी वनविभाग कार्यालय पर किया जाएगा।
IMG-20220606-WA0074.jpg