विद्यालयों में यूसीईईओ ने पोषाहार व्यवस्था जांची

in #bali2 years ago

अभाव ग्रस्त घोषित क्षेत्रों के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बन रहे मिड डे मील का शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सादड़ी द्वितीय विजय सिंह माली ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणो का अरट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 2 का निरीक्षण कर पोषाहार की व्यवस्था जांची।
माली ने निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन लाभान्वित विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने, रसोईघर की साफ सफाई, खाद्यान्न का रखरखाव,जल व्यवस्था,पके हुए भोजन का मेन्यू अनुसार सेंपल रखने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान व एम डी एम प्रभारी कसना राम माली, ताराचंद बोरवाल,दशरथ दान सान्दू उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सादड़ी समेतअभाव ग्रस्त घोषित क्षेत्रों के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी एम डी एम के तहत गर्म भोजन बनाया जा रहा है।इस हेतु संस्था प्रधान व एम डी एम प्रभारी को पाबंद किया गया है।IMG-20220623-WA0027.jpg