मेवाड़ा कलाल समाज मुंडारा डिंगोरा पूरब बावजी वर्षगांठ संपन्न

in #bali2 years ago

मुंडारा स्थित डिंगोरा बेरा पूरब बावजी पंचम वर्षगांठ समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
वर्षगांठ के प्रथम दिवस एक शाम डिंगोरा पूरब बावजी के नाम भजन संध्या का आयोजन मुंडारा मेवाड़ा कलाल समाज,ओकाजी खमराना परिवार के तत्वावधान में किया गया।भक्ति संध्या का आगाज राकेश प्रजापत ने गणपति व गुरु वंदना के साथ किया।ख्यातनाम कलाकार छोटूसिंह रावना ने पूरब बावजी की महिमा,कुलदेवी बाण माता आदि भजनों की प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।दीपक राठौड़ मुंडारा ने भी एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भजन संध्या का समापन पूरब बावजी की महाआरती के साथ हुआ।भजनसंध्या में कलाकार छोटूसिंह रावना को सुनने दूरदराज से लोग आये।

शोभायात्रा निकाली
समारोह के दूसरे दिवस महोत्सव के महाप्रसादी के लाभार्थी सुंदरबाई फुटरमल मेवाड़ा परिवार व वर्षादेवी कान्तिलाल मेवाड़ा परिवार व अन्य लाभार्थी परिवार का समाज द्वारा गाजे बाजे के साथ स्वागत कर पूरब बावजी की पूजा अर्चना कर धूमधाम के साथ ग्राम के मुख्य मार्गो से मंगलगीतों, जयकारों व नाचते हुए डिंगोरा बेरा पूरब बावजी मंदिर पहुंचे।स्वजातिय बंधुओं ने बावजी की पूजा अर्चना कर, शीश नवाकर परिवार की सुख-समृद्धि की मनोकामना कर अच्छी बारिश की कामना की।

समारोह के लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया

दो दिवसीय वर्षगांठ समारोह व आगामी वर्षगांठ के सभी लाभार्थी परिवारों का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर बहुमान किया गया।

यह मौजूद रहे अतिथि

समारोह में सुमेरपुर पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा पालड़ीजोड़,सरपंच मुंडारा प्रवीण वैष्णव, घाणेराव सरपंच व देसूरी सरपंच संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर मेवाड़ा,जिला अल्पसंख्यक व रोजगार अधिकारी अजमेर ललितकुमार मेवाड़ा, गोडवाड़ मेवाड़ा कलाल विकास समिति पूर्व अध्यक्ष छगनलाल मेवाड़ा नाड़ोल,उप जिलाप्रमुख जगदीश चौधरी आदि अतिथियों का समाज द्वारा बहुमान किया गया।तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया।मेवाड़ा कलाल समाज ने सभी भामाशाहों, अतिथियों का सहयोग के लिए आभार जताया।IMG-20220607-WA0025.jpg