एक क्लिक में पेंशनर को मिलेगी उसकी समस्त जानकारी

in #bali2 years ago

राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सादडी कार्यालय प्रदेशभर में पहले नम्बर का हाईटेक कार्यालय बन गया जहां एक क्लिक में पेंशनर को उसकी पेंशन सहित समस्त जानकारी मिल जाएगी,इसके अलावा भविष्य में भी उसकी फाइल के डाटा खत्म नही हो इसके लिए इसकी प्रिंट फाइल भी संरक्षित की गई जिससे पेंशनर की मृत्यु उपरांत उसके आश्रित परिवारजन को फैमिली पेंशन का लाभ दिला सके। यह जानकारी पेंशनर समाज उपशाखा की सम्पन्न बैठक में संरक्षक गुलाबशंकर बोहरा व अध्यक्ष जीवराज लोहर ने दी। परशुराम महादेव सड़क मार्ग स्थित कमला मोहन बाफना पेंशनर समाज भवन पर मंगलवार को वयोवृद्ध पेंशनर गुलाबशंकर नन्दवाना, मोहनलाल सोलंकी, भगवानलाल पुआलसा, उम्मेदमल गहलोत के सानिध्य में बैठक सम्पन्न हुई,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप परमार ने सभी पेंशनर से आग्रह किया कि सभी अपनी व्यक्तिगत फाइल के दस्तावेज सुरक्षित व सग्रहित करके रखे ताकि फेमिली पेंशन दौरान परिवारजन को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े। अध्यक्ष लोहार ने बताया कि आप सभी पेंशनर के सहयोग से सादडी कार्यालय प्रदेश का पहला हाईटेक कार्यालय है जहां एक क्लिक में पेंशनर से जुड़ी समस्त जानकारी सुलभ हो जाएगी। सभी के फिक्सेशन,एरियर,फेमिली पेंशन,मेडिकल सुविधा जैसे कोई प्रकरण आज लंबित नही है। पेंशनर व उसके परिवार के सभी डाटा संग्रहित कर उसकी व्यक्तिगत फाइल निर्माण कर दी गई इसमें उपशाखा के हीरालाल राठौड़,भगवानलाल,सुमेरसिंह चंपावत,दिलीप कुमार व मार्गदर्शक गुलाबशकर बोहरा का सराहनीय योगदान रहा।पेंशनर की व्यक्तिगत फाइल सग्रहण के लिए स्व. सागरदेवी की स्मृति में कल्पेश कुमार मोहनलाल सोलंकी ने एक अलमारी भेट करी तो भगवानलाल सुथार ने अमरनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट से पेंशनर समाज उपशाखा नाम से फाइल छपवाकर भेट करी तो वयोवृद्ध पेंशनर गुलाबशंकर बोहरा ने रह रहकर गुल होती बिजली की समस्या से निजात दिलाने में तीन सोलर प्लेट सिस्टम लगाने की घोषणा करी जिनका माला व साफ़ा पहनाकर बहुमान किया,उपशाखा के वंचित सभी पेंशनर अपनी व्यक्तिगत फाइल निर्माण के लिए दस्तावेज सचिव बाबूलाल परमार व कोषाध्यक्ष भवरपुरी को प्रदान करे,पेंशन विभाग निर्देशानुसार सभी दस्तावेज हीरालाल राठौड़ द्वारा अपडेट किए जा रहे है। बैठक में सर्वसम्मति से ओपीडी में मेडिकल राशि सीमा सेवारत कार्मिको की भांति पेंशनर के लिए भी असीमित करवाये जाने का प्रस्ताव प्रदेश स्तरीय कार्यवाही तक पहुचाने का निर्णय लिया।बैठक में सभी पेंशनर की बायोडेटा फाइल का विमोचन किया बैठक में सुलेमान नायक,रूपाराम माली,लाभशकर तिवारी, मानाराम भाटी, जीवाराम मादा, हिम्मतराम, जयसिंह चौहान,तख्तसिंह राणावतं, हीरादास रामावत व मांगीलाल सुथार सहित वयोवृद्ध पेंशनर उपस्थित रहे।

Sort:  

Ok