नींद की झपकी आते ही सड़क से उतरी जीप चबूतरे से जा टकराई,चालक की मौत

in #bali2 years ago

राणकपुर सड़क मार्ग पर बुधवार सुबह जीप चालक को नींद की झपकी लगते ही सड़क से उतरी जीप पेड़ के चबूतरे से जा टकराई,हादशे में जीप क्षतिग्रस्त हुई जीप में सवार सभी 4 लोग बुरी कद्र जीप में फस गए पुलिस की सूचना पर ईगल रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत से चारो घायल को बाहर निकाल सीएचसी अस्पताल पहुचाया जहा प्राथमिक उपचार बाद दो को चिंताजनक हालत में रेफर किया।
पुलिस थानाधिकारी सुरजाराम जाखड़ ने बताया कि मीणो का झुंपा निवासी जीप चालक शंकरलाल पुत्र टीकमराम मीणा(50),देवीबाई पत्नी प्रभुलाल मीणा(45),चौथी उर्फ सोदी पत्नी चमनाराम मीणा(50) एवं गट्टू पुत्र शंकरलाल(12)जो कमांडर जीप में सब्जी,तरबूज खरबूजा भरकर करीब सुबह4बजे सादडी सब्जी मंडी ला रहे थे जीप चालक को अचानक आई नींद की झपकी दौरान राणकपुर सड़क मार्ग शिवशक्ति नगर के बाहर पीपल पेड़ वाले चबूतरे से जा टकराई टक्कर इतनी तेज हुई कि जीप क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें सवार चारो लोग बुरी कद्र फस गए हादशे कि सूचना पर हेडकांस्टेबल मुलाराम मौके पर पहुचे जिन्होंने ईगल रेस्क्यू टीम सयोजक जितेन्द्रसिंह राठौड़ व विमलपुरी की मदद से सभी घायलों को बाहर निकलवाया एवं अस्पताल भर्ती करवाया जहा से प्राथमिक उपचार बाद डॉ राजेन्द्र पुनमिया व डॉ ओजस रावल ने चिंताजनक हालत में देवीबाई मीणा को महाराणा भूपाल अस्पताल उदयपुर रेफर किया,चौथी उर्फ सोदी मीणा व गट्टू सादडी अस्पताल में उपचाराधीन है पुलिस ने सड़क हादशे का मामला दर्ज कर क्षतिग्रस्त जीप को कब्जे में लिया भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष थानाराम मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा सहित मीणा समाज प्रबुद्धजन ने अस्पताल पहुचकर घायलों के उपचार करने में मदद करी।

शंकरलाल की हुई मौत

जीप चालक शंकरलाल मीणा की पानी बांगड़ अस्पताल में उपचार दौरान मौत हुई जिसके शव का पाली बांगड़ अस्पताल में पोस्टर्माटम बाद परिजनों को सुपुर्द किया।