सादडी पालिका बोर्ड की सम्पन्न बैठक में लिए सर्वागीण विकास के कई प्रस्ताव

in #bali2 years ago

फालना सड़क मार्ग वांकल माता मंदिर के पिछवाड़े आई लव सादडी सेल्फी व्यूह पॉइंट के साथ अब यह परशुराम सर्किल के रूप में पहचाना जाएगा यहां पालिका परशुराम महादेव की आदमकद प्रतिमा लगाकर उसे विकसित करेगी,पालिका बोर्ड की बैठक में निर्दलीय पार्षद भेरालाल गोयल के प्रस्ताव सुनने से पहले पालिकाध्यक्षा ने बैठक सम्पन्नता की घोषणा करी जिसपर पार्षद गोयल ने जोरदार नाराजगी जताते हुए बोर्ड व पालिकाध्यक्ष पर निष्ठुर कार्यशैली व जनभावनाओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए बैठक छोड़कर बाहर आ गए। इससे पहले एजेंडा के 13 बिंदुओं पर सर्वसम्मत चर्चाकर विकास के कई प्रस्ताव पारित किए। पालिका सभागार में मंगलवार को पालिकाध्यक्षा खुमीदेवी बावरी, उपाध्यक्ष हीराराम जाट व अधिशाषी अधिकारी भंवराराम पटेल के सानिध्य में पालिका बोर्ड बैठक हुई,कनिष्ठ अभियंता मोहित वशिष्ठ व वरिष्ठ लिपिक मगराज चौधरी ने बैठक एजेंडा के एक-एक कर 13 बिंदुओं पर सर्वसम्मति चर्चा के लिए पेश किए पालिका कार्यालय भवन निर्माण पर नक्शा प्लान एवं डीपीआर तैयार कर आगामी बोर्ड बैठक में रखना तय किया,राधाबाई धर्मशाला पिछवाड़े अधिशाषी अधिकारी आवास निर्माण पर सर्वसम्मति दी लेकिन निर्दलीय पार्षद भेराराम गोयल ने यहां रेन बसेरा व निराश्रितों के आवास स्थल निर्माण कराने का सुझाव देते आपत्ति जताई।मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुरूप अंबेडकर नगर से सिन्दरली सड़क एवं मघाई नदी से ग्राम भादरास तक सड़क डबल की जाकर इसमें डिवाइडर बनाने पर प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृति पर सर्वसम्मति दी।

फालना बाईपास पर परशुराम सर्किल विकास,अंबेडकर नगर में नाला निर्माण,आजाद मैदान सौन्दर्यकरण व पालिका क्षेत्र में सौन्दर्यकरण दृष्टि से एलईडी लाइटयुक्त ट्यूबलर पोल लगाने,शीतला माता सड़क,राणकपुर सड़क,परशुराम बगेची झुंपा व मघाई नदी में तीन पुल व रपट निर्माण पर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी एकल निविदा की 5 पत्रावली पारित की गई बैठक में नवनिर्वाचित वार्ड-31 पार्षद घीसुलाल चौधरी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया,ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिवबाबा मन्दिर निर्माण भूमि आवंटन पत्रावली निरस्त करी,पार्षद ओमप्रकाश बोहरा,संजय बोहरा,हेमाराम चौधरी,गीता मेघवाल,कानाराम चौधरी,पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश मीणा,गोविंन्द व्यास, नारायण राइका,नारायण राव,मांगीबाई जाट,दरिया भील,वसीम नागोरी,रेखराज मेवाड़ा,रमेश मोरिवाल, बाबूलाल,रमेश जाट, हुलियादेवी,सोनिया,डाली बाई, मंजुला,बबिता जाट,भावना शर्मा,खुशबू लोहार,बादामी भील,शंकर देवड़ा सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
IMG-20220614-WA0040.jpg