बालिका विद्यालय में होनहार प्रतिभाओं का किया सम्मान

in #bali2 years ago

। श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आज कला संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मंगलाराम नायक व भामाशाह जीवन भाई पुनमिया के सानिध्य में किया गया।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मंगलाराम नायक ने आकांक्षा, सुनिता व पिंकी को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। भामाशाह जीवन भाई पुनमिया ने बालिकाओं को और मेहनत कर भविष्य में भी परिवार, समाज और नगर को गौरवान्वित करने का आह्वान किया। पुनमिया ने अपनी और से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आकांक्षा को 2500रुपये , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सुनिता को1500रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली पिंकी को 1100रुपये की नगद पुरस्कार राशि देकर प्रोत्साहित किया। इससे पहले प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व अतिथियों ने तीनों बालिकाओं को साफा,माला, दुपट्टा पहनाकर बाहुमान किया। अतिथियों का भी विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया।इस अवसर पर सन्दर्भ व्यक्ति मुख्तियार अली, अभिभावक रुपा राम व स्टाफ सदस्य कन्हैयालाल,वीरम राम चौधरी, सरस्वती पालीवाल, सुशीला सोनी, नरेंद्र बोहरा, ललित बोस व पुरुषोत्तम उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कल घोषित बारहवीं कला वर्ग में इस विद्यालय की आकांक्षा ने 93प्रतिशत, सुनिता सोमपुरा ने 86.80प्रतिशत व पिंकी कुमारी ने 85.40प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। आकांक्षा प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है तो सुनिता एडवोकेट बनना चाहतीं हैं तो पिंकी कुमारी पुलिस अधिकारी बन कर देश सेवा करना चाहती है। तीनों को नागरिकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देने का क्रम जारी है।IMG-20220607-WA0019.jpg