जिला मुख्यालय पर 16 जून को बजरंग दल करेगा प्रदर्शन

in #bali2 years ago

जिहादी कट्टरता व हिंसा के विरुध्द बजरंग दल 16 जून को जोधपुर प्रांन्त के सभी जिला मुख्यालय पर जनाक्रोश प्रकट करेगा राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर को प्रेषित करेगे,बजरंग दल ने गांव शहर व ढाणियों से अधिकाधिक बजरंग दल कार्यकर्ताओ की सहभागिता को लेकर मंगलवार शाम विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांन्त सह प्रचार प्रमुख नरेश बोहरा नाडोल व पदाधिकारियों ने सम्पर्क किया। जिन्होंने बताया कि देश में बढ़ती इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों की अतिवादी घटनाओं के विरुध्द विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व निर्णयानुसार संगठन की युवा इकाई बजरंग दल अब सड़कों पर उतरेगी विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर प्रान्त सह प्रचार प्रमुख नरेश बोहरा ने केंद्रीय नेतृत्व निर्णय की जानकारी देते बताया कि विगत कुछ समय से मस्जिदों से निकलने वाले जिहादी कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे है,उन पर जानलेवा हमला कर रहे हैं,इन हिंसक घटनाओं के विरुद्ध बजरंगदल आगामी गुरुवार 16.जून.22 को सम्पूर्ण जोधपुर प्रान्त के जिला मुख्यालयो पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर आपका आक्रोश प्रकट करेगा। मंगलवार को बजरंग दल कार्यकर्ता पदाधिकारियों से सम्पर्क किया
विहिप प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी व प्रान्त बजरंग दल संयोजक विक्रम परिहार ने बताया कि गत शुक्रवार जुम्मे की नमाज बाद जिस तरह से मस्जिदों से उन्मादी भीड़ व दंगाई निकले वो घटना गहरा षड्यंत्र है। इसमें जिन लोगों ने उस भीड़ को उकसाया,उनके विरुध्द भी कठोर कार्यवाही अविलंब कर,गिरफ्तारी हो। उन्होंने मांग करी कि जिनको धमकियां दी जा रही हैं उन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा जो लोग ये धमकियां दे रहे हैं,उनके विरुध्द भी आपराधिक मामले दर्ज कर अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही हिंसा में शामिल लोगों के साथ उन जिहादी मानसिकता के लोगों,मस्जिदों तथा जमीयत ए उलेमा ए हिन्द जैसे संगठनों के विरुध्द भी शिकंजा कसा जाए जो कि इन दंगाइयों के खाद-पानी व प्रेरणा के स्रोत हैं।

Sort:  

खेताराम जी आप भी सभी को लाइक और कमेंट करें ताकि आपको भी लोग लाइक और कमेंट करें धन्यवाद

जी