आजादी का अमृत महोत्सव पर रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया कैम्पेन

in #balamau2 years ago

कछौना(हरदोई): स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल मुरादाबाद के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोसव चौकी प्रभारी राम नरेश ने नेतृत्व में मनाया गया।

इस क्रम में 72 किलोमीटर की दौड़, परिसर की साफ सफाई, पौध रोपड़ आदि कार्यक्रम के आयोजन किया गया।

अमृत महोत्सव के बारे में सब इंस्पेक्टर सचिन त्यागी ने बताया कि वृक्ष धरा का भूषण हैं- करते दूर प्रदूषण हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनकी टीम ने ब्रांच लाइन के बर्मी स्टेशन पर करीब एक सैकड़ा पौधों को रोपित किया है और अब रेलवे आवासों के आसपास जहाँ भी उन्हें उचित स्थान मिल रहा है वह वृक्षारोपण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष लाखो पेड़ लगाए जाते हैं लेकिन देखभाल के अभाव में तमाम पेड़ सूख भी जाते हैं लेकिन उनकी टीम ने ये निश्चय किया है कि जिIMG-20220707-WA0002.jpgतने पेड़ वह लगाएंगे उनको समय समय पर खाद पानी को देकर बड़ा भी करेंगे।

इस दौरान सब इंस्पेक्टर सचिन त्यागी, हरीश भारती, हेड कन्स्टेबल लक्ष्मण दास, आलोक त्रिपाठी, अरुण यादव व लिपिक अजय सक्सेना आदि मौजूद रहे।IMG-20220707-WA0005.jpgIMG-20220707-WA0004.jpgIMG-20220707-WA0007.jpg