कलेक्टर कार्यालय में की गई समीक्षा बैठक का आयोजन

in #balaghat2 years ago

Screenshot_2022-08-28-18-56-40-03_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

बालाघाट। कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट की अध्यक्षता एवं विवेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालाघाट द्वारा म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर बालाघाट द्वारा सर्वप्रथम जिला स्तर पर पदस्थ प्रबंधकों की वर्ष 2022&23 की कार्ययोजना आधार पर विषयवार समीक्षा की गई। तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में विकासखण्ड स्तर पर गठित सीएलएफ के माध्यम से चिन्हाकिंत उद्यम संबंधित गतिविधि की समीक्षा की गई एवं प्रत्येक गतिविधि की कार्ययोजना बनाकर प्रगति लाने एवं प्रत्येक सप्ताह प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
इसी तरह आजीविका मिशन के मुख्य कार्य ग्राम प्रवेश समूह गठन ग्राम संगठन गठन, खाता खुलवाना, आरएफ, सीआईएफ, समूह केश क्रेडिट लिंकेज आजीविका गतिविधि एवं कृषि संबंधित बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर कम प्रगति वाले कर्मचारियों को 07 दिवस में प्रगति लाने हेतु चेतावनी दी गई एवं आगामी समीक्षा बैठक में अगस्त तक दिए गए लक्ष्यों की शतप्रतिशत प्रगति लाने एवं समीक्षा अन्तर्गत परिलक्षित बिन्दु बैंक संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी समय-सीमा की बैठक में आजीविका मिशन के जिला स्तरीय अमलों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। समूह केश क्रेडिट लिंकेज में उत्कृरष्ट् कार्य करने वाले ०३ विकासखण्ड् स्तारीय अमलों को टीएल बैठम में प्रशस्ती् पत्र प्रदाय करने हेतु कहा गया। उक्त आयोजित बैठक में श्री ओमप्रकाश बेदुआ जिला परियोजना प्रबंधक जिला एवं विकासखण्ड का समस्त अमला उपस्थित रहा।