सोने चांदी की दुकान पर हुई चोरी की वारदात को लेकर व्यापार संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

in #bakani2 years ago

बकानी IMG-20220626-WA0223.jpgकस्बे के मुख्य बाजार में स्थित सोने चांदी की दुकान पर हुई चोरी की वारदात के खुलासे को लेकर बकानी व्यापार संघ द्वारा बकानी थाना परिसर में पुलिस व्रत अधीक्षक को पुलिस महानिदेशक को एवं बकानी तहसीलदार भेरूलाल मीणा को वसुंधरा राजे सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन व्यापार संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया गया कि कस्बे के व्यापारी तुलसीराम पुत्र भंवरलाल जाति अग्रवाल की दुकान से रात्रि 1 से 3:00 के मध्य कुछ अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में रखी 20 किलो चांदी व 20 तोला सोने के जेवरात लेकर हुए फरार जिसका लगभग 5 दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार का सुराग नहीं लगा कस्बे में इतनी बड़ी वारदात होने से सभी व्यापारियों में भय का वातावरण बना हुआ है तथा इससे पूर्व बाजार चौक, सेंट्रल बैंक के पास,शीतला माता मंदिर के पास, माचलपुर रोड पर किसान के साथ,गायत्री नगर कॉलोनी देवर मैं भी बंदूक की नोक पर चोरियां हो चुकी है कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ती जा रही हैं तथा रात्रि गश्त व्यवस्था नहीं होने से चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं वर्तमान में पुलिस थाने में पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने के कारण कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ती जा रहे हैं पुलिस बल बढ़ाया जाए जिससे रात्रि गस्त लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाए तथा कस्बे में असुरक्षा का भय बनता जा रहा है यदि 7 दिन में चोरी की वारदात का खुलासा नहीं होता है तो व्यापारियों को आगे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा इस दौरान ज्ञापन देने वाले में रामरतन राठौर व्यापार संघ अध्यक्ष सचिव संजय जुलानिया नवीन चौरसिया पुरुषोत्तम घाटिया मनोहर सिंह राठौड़ प्रकाश बाफना देवेश गांधी रिंकू कुशवाह हेमकरण गोड सहित व्यापारी मौजूद रहेIMG-20220626-WA0216.jpg

Sort:  

Good coverage