सरकारी संस्थाओं में लगे चुनाव प्रचार के पोस्टर,थाना प्रभारी से हुई शिकायत….

in #bajag2 years ago

यात्री प्रतीक्षालय सहित रेंज आफिस की दीवार में भी लगा दिए चुनावी पोस्टरIMG_20220619_175457.jpg
डिप्टी रेंजर के आवासीय परिसर में भी लगा चुनावी पोस्टर
जनपद सदस्य प्रत्याशी लोकेश पटेरिया ने किया विरोध

बजाग। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की तारीख करीब आती जा रही है लगातार चुनावी मैदान पर उतरे प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने एवं अपनी ताकत झौंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तहसील मुख्यालय बजाग में आज सुबह सुबह जैसे ही सरकारी संस्थाओं में जनपद सदस्य प्रत्याशी दिगम्बर पाठक के पम्पलेट लगे दिखे, अनेक लोग के द्वारा बाजार में इस घटना की चर्चा करते देखी गई। इसी बीच प्रतिद्वंद्वी लोकेश पटेरिया जो जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से प्रत्याशी हैं ने बजाग थाने पहुंच कर आवेदन दिया है तथा प्रत्याशी दिगम्बर पाठक पर आरोप लगाया है कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मेरे द्वारा माकान मालिक से पूंछकर उसके दुकान पर पम्पलेट लगाया था पर दिगम्बर पाठक के द्वारा मेरे पोस्टर के ऊपर अपना पोस्टर लगाना तथा सरकारी संपत्ति जैसे यात्री प्रतीक्षालय, रेंज आफिस, डिप्टी रेंजर के आवासीय परिसर एवं सरकारी आवास पर पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लोकेश पटेरिया ने आरोप लगाते संपत्ति विरूपण अधिनियम का खुला उल्लंघन मानते हुए थाना बजाग में शिकायत की है। जनपद सदस्य क्रमांक 11 जनपद मुख्यालय बजाग का क्षेत्र है जहां अनेक प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं यह मुकाबला लगातार कांटे का होता जा रहा है। वहीं चुनावी घमासान के साथ ही यह चुनाव बड़ा दिलचस्प होता जा रहा है जहां प्रत्येक प्रत्याशी अपने अपने दांव अपने अपने स्तर पर मेहनत करते हुए ऐंडी चोटी का जोर लगा रहे हैं।