मंडिया रोड सीईटीपी कॉन्फ्रेंस हॉल में समस्त एसोसिएशन एवं उद्यमियों की मीटिंग हुई आयोजित

in #baithak2 years ago

IMG-20220817-WA0022.jpg
मंडिया रोड सीईटीपी कॉन्फ्रेंस हॉल में आज सभी एसोसिएशन एवं उद्यमियों की मीटिंग में प्रदूषण नियंत्रण मंडल अधिकारी राहुल शर्मा ने ईकाईयों को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करने हेतु निर्देशित किया एव बताया कि प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों द्वारा किए गए सर्वे में यदि कोई भी ईकाई में नियमों की अवहेलना करते पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उनके साथ में अन्य अधिकारियों में कामिनी सोनगरा, हरीश कुमार एवं इरफान भी रहे।
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के साथ
राजस्थान टैक्सटाइल हैंड प्रोसेसर्स एसोसिएशन एवं सीईटीपी फाउंडेशन द्वारा लगाए जा रहे कैंप के तहत आज 24 इकाइयों को कंसर्न टू एस्टेब्लिशमेंट, ऑपरेट एवं हेजार्ड वेस्ट के 24 आवेदन का निस्तारण कर इकाइयों को तुरंत प्रदान भी किए गए। शर्मा ने सभी उधमियों से अधिकतम वृक्षारोपण करने का आग्रह किया एवं आज सीईटीपी परीसर में वृक्षारोपण भी किया,
मीटिंग में राजस्थान टैक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव प्रदीप सांड उपाध्यक्ष रतन मालू सीईटीपी फाउंडेशन के सचिव अरुण जैन सह सचिव संदीप मेहता, मुनीश्वर मोदी, प्रकाश काकरिया, शेखर बांठिया, प्रकाश लसोड, सुनील बडेरा, अतुल मूंदड़ा, दीक्षित मेहता सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।IMG-20220817-WA0021.jpg