त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग

in #baithak2 years ago

IMG-20220726-WA0006.jpgअमरेन्द्र सिंह चौहान
महोली सीतापुर कोतवाली परिसर में उपजिला अधिकारी पूनम की अध्यक्षता में सीओ अमन सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी अनूप शुक्ला के द्वारा कावड़ यात्रा और मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक की गई। त्योहारों के लिए धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों तथा अधिकारियों को बिंदुवार समस्याओं को निपटाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अनूप शुक्ला ने सभी वीट दरोगाओ को कावड़ यात्रा के मद्देनजर ताजिया दारों को नियत स्थान पर ही ताजिया रखने का आदेश दिया। बैठक के दौरान सीओ महोली को संबोधित करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था को हर हाल में कायम रखने के लिए प्रमुख पांच चीजें हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है। जिसमें उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर या कहीं सड़क पर ताजिया रखने के शासन स्तर से मनाही है पुरानी परंपरा में जो बड़े-बड़े ताजिया बनाए जाते थे अब उनके लंबाई को सीमित किया गया है उससे बड़े ताजिया ना बनवाने की अपील की है| साफ सफाई के लिए नगर पंचायत के ईओ और ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी बतायी। नई प्रथा किसी भी स्थान पर नहीं शुरू होगी, किसी भी दशा में नमाज मस्जिद अथवा ईदगाह की बाउंड्री के बाहर नहीं पढ़ी जाएगी। इसका शत-शत अनुपालन कराया जाएगा‌। लाउडस्पीकर का प्रयोग पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेगा। सिलसिलेवार त्योहारों के मद्देनजर दोनों पक्षों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। मार्ग दुर्घटना और ट्रैफिक बाधित न होने के चलते स्टालों आदि को सड़क से दूर लगाने का निर्देश दिया। इस बैठक में क्राइम इस्पेक्टर सुरेश यादव, एसआई राकेश सिंह, अमरीश अग्निहोत्री राधेश्याम यादव, एजाज अहमद, कस्बा प्रभारी विजय मिश्रा, किशन रावत, जितेंद्र सिंह सहित प्रधान और मस्जिदों के मौलाना समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Sort:  

Please like me my post nd follow me