04 मई 2022 को प्रस्तुत किये जा सकते हैं साक्ष्य विचाराधीन बन्दी की मृत्यु की न्यायिक जॉच

in #bahraich2 years ago

Screenshot_2022-05-02-14-35-18-19.jpgबहराइच 02 मई। आर.सी. सं. 22/2018-19, धारा-26, 41/42 भा.वन अधि., 27, 29, 31, 39, 51 (आई.सी.), वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, रेन्ज मूर्तिहा, बहराइच के वाद में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी गणेश कुमार लोध पुत्र छोटे लाल आयु लगभग 33 वर्ष, नि. ग्राम कीढ़ी पुरवा, थाना गुलरिहा, जनपद बर्दिया, राष्ट्र नेपाल की मृत्यु 21/22 सितम्बर 2021 की रात्रि 03ः46 बजे के.जी.एम.सी. लखनऊ में उपचार के दौरान हो गयी थी। उक्त मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जॉच अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच द्वारा की जा रही है।
यह जानकारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच अनुपम दीक्षित ने दी है। श्री दीक्षित ने बताया कि उक्त मृत्यु की बाबत यदि किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य अथवा प्रलेख प्रस्तुत करना है तो वह 04 मई 2022 को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर साक्ष्य अथवा प्रलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।