अगस्त क्रांति के अवसर पर बहराइच के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को किया नमन

in #bahraich2 years ago

Lko samacuar

IMG-20220809-WA0031.jpg

बहराइच-9 अगस्त ,अँग्रेजो भारत छोडो /करो या मरो आन्दोलन 1942 केअगस्त क्रान्ति के 80वे वर्षगाँठ पर आज काँग्रेसजनो ने शहीद स्मारक व गाँधी जी सरदार योगेन्द्र सिँह वैद्य भगवानदीन मिश्र ़रफी अहमद तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल ,डाक्टर भीमराव अम्बेडर की प्रतिमा पर प्रतिमा पर माल्यार्पण /पुष्पाँजलि करके सामूहिक शैल्यूट करके नमन किया।उक्त अवसर पर काँग्रेस नेता विनय सिँह ने आजादी के धरोहरो की सुरक्षा व सम्मान को बहाल रखने हेतु शासन प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराते हुए कहा कि जरवल रोड मे स्थापित गाँधी प्रतिमा,गाँधी घाट भकला कैसरगँज,गाँधी पार्क नानपारा आदि धरोहरेँ काफी उपेक्षित व बदहाल है तथा अवैध अतिक्रमण का शिकार है,उन्होने गाँथी चबूतरा गँगवल विशेश्वरगज तथा गाँधी चबूतरा शेखुवापुर चित्तौरा सहित तमाम जगहोँ पर आजादी के धरोहरो का अस्तित्व खतरे मे बताते शासन व प्रशासन से तत्काल ध्यान दिए जाने की माँग की।साथ ही उन्होने भारत नेपाल सीमा पर हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय तश्करी ,उर्वरको की काला बाजारी आदि पर पर अँकुश लगाने की माँग की है।उन्होने आज से 26अगस्त तक अगस्त क्राँति पखवारा मनाने का ऐलान किया जो जनपद सीमाओ ,ब्लाको व तहसील मुख्यालयो पार्को उद्यानो पर क्रमवार पदयात्रा,सत्याग्रह राष्ट्रीय,सामाजिक व स्थानीय ज्वलँत मुद्दो को लेकर किया जाएगा।इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशीय महासचिव श्रीराम एडवोकेट ,इँटक के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश यादव जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव जियाउद्दीन अँसारी इँटक के मँडल अध्यक्ष सतेन्द्रमोहन श्रीवास्तव सत्यम सिँह ने भी गाँधी जी के कृतित्व व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाँधी अतीत ही नही बल्कि भविष्य भी है और काँग्रेस का इतिहास ही आजादी का इतिहास है।