जरवल चेयरमैन पति को एडीएम ने किया जिला बदर

in #bahraich2 years ago

जरवल चेयरमैन पति को एडीएम ने किया जिला बदर

IMG-20220504-WA0046.jpg

जरवल चेयरमैन पति पर आखिरकार एडीएम ने जिला बदर की कार्रवाई कर ही दी है। चेयरमैन पति पर दो दर्जन मुकदमे गंभीर धाराओं के दर्ज हैं,जिसमें धोखाधड़ी ,गुण्डा एक्ट, एससीएसटी एक्ट समेत गम्भीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज है। चेयरमैन पति को जिला बदर करने से कस्बे में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है।
IMG-20220504-WA0003.jpg
जरवल नगर पंचायत के चेयरमैन तस्लीम बानो के पति इन्तिजार अहमद उर्फ मिथुन पर अपर जिलाधिकारी बहराइच ने जरवलरोड पुलिस की आख्या के आधार पर जिला बदर की कार्रवाई की है.जरवलरोड पुलिस ने अपनी क्रिमिनल हिस्ट्री में चेयरमैन पति मिथुन पर गुंडा एक्ट, जुआ अधिनियम, एससीएसटी,धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में 20 से अधिक मुकदमे जरवलरोड थाने में पंजीकृत हैं। पुलिस ने अपनी आख्या मे कहा है कि विपक्षी अत्यन्त दुस्साहसिक प्रकृति का व्यक्ति है।IMG-20220504-WA0004.jpg इनके विरुद्ध पंजीकृत अपराध से स्पष्ट है कि अपराधिक कार्य करने का अभ्यस्त है,तथा गुंडा किस्म का ब्यक्त है। जिसका स्वतंत्रता जनहित एवं न्याय हित में नहीं है ।यह ब्यक्ति जिला बदर होने के योग्य है। पुलिस की रिपोर्ट के परिक्षण के आधार पर वादी प्रतिवादी की बहस सुनने के बाद अपर जिलाधिकारी बहराइच ने जरवल चैयरमैन पति को 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया है।निवास करने वाले स्थान पर जिले के एसपी से मिलकर सम्बंधित थाने मे 15 दिन मे उपस्थित होकर हाजिर होते रहे।