मजिस्ट्रेट के निर्देश पर 40 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव

in #bahraich2 years ago

मजिस्ट्रेट के निर्देश पर 40 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव
हत्या और आत्महत्या के फेर में उलझी पुलिस

बहराइच। कैसरगंज थाना क्षेत्र के अलहियापुर गांव निवासी एक युवक की 25 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार की मांग पर मजिस्ट्रेट ने शव खोदवाने के निर्देश दिए। पुलिस ने 40 दिन बाद शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।IMG-20220505-WA0009.jpg
कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अलहिया पुर गांव निवासी शरीफ उर्फ मैनुद्दीन (25) पुत्र इस्माइल की 25 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस को बिना सूचना दिए ही परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए डीएम और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई। डीएम दिनेश चंद्र के निर्देश पर नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार शुक्ला और प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्र खोदा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 40 दिन बाद शव को बाहर निकाला गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।IMG-20220505-WA0010.jpg

Sort:  

Good news