नगर पंचायत अध्यक्ष के पति हुए जिला बदर

in #bahraich2 years ago

IMG_20220504_181624.jpg6 माह तक दूसरे जिले में रहकर थाने में करेंगे रिपोर्टिंग
जिला बदर अपराधी है थाने का हिस्ट्रीशीटर, 20 मुकदमे है दर्ज

बहराइच। जरवल नगर पंचायत अध्यक्ष के पति को जिला प्रशासन ने जिला बदर कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष पति 6 माह तक दूसरे जनपद में निवास करेंगे। दूसरे जनपद से ही जरवल रोड थाने में हर 15 दिन पर रिपोर्टिंग भी करेंगे।
जरवल नगर पंचायत अध्यक्ष तस्लीम बानो के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन पुत्र तफज्जुल अहमद शाह नगर के निवासी हैं। उनके विरुद्ध जरवल रोड थाने में 20 मुकदमा दर्ज है। साथ ही इंतजार अहमद थाने के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री कार्यलय से पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी करते हुए कार्यवाई के निर्देश दिए गए थे। इस पर जिला प्रशासन हरकत में आया। बुधवार को अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार ने इंतजार अहमद उर्फ मिथुन को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया। साथ ही दूसरे जनपद से ही संबंधित थाने को 15 दिन पर रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन के इस कार्यवाई हिस्ट्रीशीटर इंतजार अहमद के होश उड़ गए हैं।